Monday, 23 May 2016

रेल मंत्री ने दी जौनपुर वासियों को सौग़ात। सांसद डॉ के.पी. सिंह का प्रयास रंग लाया।

जौनपुर वासियों की बरसों की मांग पूरी हुयी।अब दिनांक 26 मई से बेगमपुरा एक्सप्रेस का ठहराव जौनपुर सिटी स्टेशन पर होगा। वाराणसी से चलकर जम्मूतवी को जाने वाली12237 up और 12238 dn गुरुवार से जौनपुर में रुकेगी। केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर रेल मंत्री ने जौनपुर वासियों को ये तोहफा दिया है। पर असल बधाई के पात्र तो सांसद डॉ के पी है जिनके विशेष प्रयास से पहले सुहेलदेव एक्सप्रेस और अब बेगमपुरा एक्सप्रेस का ठहराव संभव हो पाया। इस ट्रेन के ठहराव की मांग बहुत पुरानी है। सामाजिक संगठन लोक चेतना मंच ने विमल सिंह, तनवीर अब्बास शास्त्री और सुभाष कुशवाहा के नेतृत्व में बाक़ायदा अभियान चलाकर तब के सांसद धनंजय सिंह, तूफानी सरोज और नगर विधायक  नदीम जावेद को पत्रक सौंप कर 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था। जिसमे विभिन्न ट्रेनों के ठहराव, जौनपुर से मुम्बई के लिए ट्रेन चलाने और वरुणा एक्सप्रेस में डिब्बों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी। पर नतीजा सिफर रहा। फिर वर्तमान सांसद को चुनाव जीतते ही बधाई के साथ लोक चेतना मंच के प्रतिनिधमण्डल ने पत्रक सौंपा था तभी सांसद ने आश्वासन दिया था की मैं जल्द ही प्रयास कर समस्याओं को दूर करूँगा। अब सांसद जी को बधाई के साथ अनुरोध है की वरुणा में डिब्बों की संख्या बढाने सहित जौनपुर मुम्बई के लिए ट्रेन और जौनपुर सिटी और जंक्शन की समस्याएं दूर कराएं। बेगमपुरा के ठहराव के लिए केंद्रीय रेल मंत्री और सांसद के पी को जनपद वासियों की तरफ से बधाई और धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment