Wednesday, 14 December 2016

एजाज़ असकरी ईमानदार और कर्मठ कर्मचारी--प्रमुख सचिव राजस्व अरविन्द कुमार।

लखनऊ। प्रमुख सचिव राजस्व उत्तर प्रदेश शासन श्रीअरविन्द कुमार (आई ०ए०एस) ने कहा कि सयैद एजाज़ असकरी एक ईमानदार और कर्मठ कर्मचारी रहे जो मौजूदा वक़्त में हम सभी के लिए एक मिसाल हैं। अशोक मार्ग, हज़रतगंज स्थित चकबंदी निदेशालय (इंदिरा भवन) में आयोजित चकबंदी आयुक्त के पी०ए० पद से सेवानिवृत श्री असकरी के सम्मान समारोह में बोलते हुये श्री कुमार ने कहा की बतौर चकबंदी आयुक्त  कम ही समय में इनकी कार्यशैली ने मुझे प्रभावित किया। निदेशालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने इनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये बीते समय के अनुभव बताये। अपर संचालक सुरेश यादव,सयुंक्त संचालक रविन्द्र दुबे, वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव, चकबंदी अधिकारी परवेज़ अख़्तर अंसारी आदि अधिकारी/कर्मचारियों ने सम्मान समारोह को संबोधित किया। उपस्थित सभी लोगों ने माल्यार्पण भी किया। अंत में प्रमुख सचिव/चकबंदी आयुक्त ने पूरे स्टाफ की तरफ से उन्हें उपहार भी दिया। मीटिंग हाल में चले इस सम्मान समारोह से भाव विभोर श्री एजाज़ असकरी ने सभी को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment