Sunday, 12 June 2016

जौनपुर। अब तो कलेक्ट्रेट परिसर में भी लगता है जाम।

जौनपुर। नगर के व्यस्तम मार्ग ओलंदगंज,कोतवाली चौराहा,चहरसू, सब्ज़ी मंडी और नवाब युसूफ रोड पर जाम लगना तो आम सी बात है पर आजकल तो कलेक्ट्रेट में भी जाम लगता है। जी हाँ चारों तरफ बेतरतीब और मनमाने ढंग से खड़ी की गयीं मोटर साइकिलें, चार पहिया वाहन का खड़ा होना इसकी वजह है। न पार्किंग की विधिवत व्यवस्था न ही कोई सिस्टम ज़ाहिर सी बात है जाम तो होगा ही। उसपर से अगर कोई धरना/प्रदर्शन है तब तो सोने पर सुहागा। इतना ही नहीं गन्दगी और सूअरों की स्थाई मौजूदगी विकास भवन और तहसील के पीछे के इलाके में।नायब तहसील दार के दफ्तर के पीछे काफी जगह है जहाँ सिर्फ भरी नाली, सूअरों का डेरा है। जहाँ साफ-सफाई के साथ जगह का इस्तेमाल हो सकता है। हमारे ज़िले के जिलाधिकारी महोदय बेशक शहर के सुंदरीकरण के लिए दिन-रात एक किये हैं और उनके अथक प्रयास का असर अब शहर में दिखने भी लगा है। इस पोस्ट का मक़सद उनका ध्यान इस और दिलाने की एक कोशिश है। 

No comments:

Post a Comment