जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर के बीचो-बीच न्यायलय कक्ष संख्या 18 के ठीक दरवाज़े के बग़ल मौजूद ये गड्ढा दुर्घटना को खुला आमंत्रण है। अगर वहां से गुजरने वाले का ज़रा भी ध्यान हटे या फिर वो मोबाइल से बात करने लगे तो निश्चित दुर्घटना हो सकती है। छोटे बच्चे गिर सकते हैं और जानवर भी। जनहित में ज़िम्मेदार अधिकारियो से आम जनता की तरफ से गुज़ारिश है कि इस गड्ढे को बंद कराकर किसी भी दुर्घटना या फिर खतरे से आमजन को बचाएं।
No comments:
Post a Comment