समाजवादी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला। क़ौमी एकता दल का विलय नहीं होगा। सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने एक बयान में ये बात बताई। निश्चित रूप से मुलायम और शिवपाल पर अखिलेश भारी पड़े। क़ौमी एकता दल और अंसारी बंधुओं के लिए ये ख़बर चौकाने वाली और अच्छी नहीं है। उन्हें अपने राजनैतिक भविष्य और इस विलय के क़दम दोनों पर विचार करना होगा। वहीँ दूसरी तरफ ये फैसला सपा के लिये भी अच्छा नहीं। सियासत में ऐसे गैर संजीदा फैसले नहीं लिए जाते के कभी हाँ तो कभी ना। ये फैसला 2017 के चुनाव में सपा को भारी भी पड़ सकता है। साथ ही ये तथ्य भी सामने आया की सपा में अंदर सबकुछ न बहुत ठीक और न ही सब एक जुट हैं। जब बार-बार फैसले बदले जाएँ तो आप की कमज़ोरी साफ नज़र आती है।
No comments:
Post a Comment