जौनपुर संघर्ष मोर्चा के प्रमुख सुभाष कुशवाहा ने मोर्चा के दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ नगर की क़ानून व्यवस्था और आये दिन होने वाली जाम की समस्या के निदान हेतु 9 सूत्रीय पत्रक नगर कोतवाल की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को सौंपा। प्रभारी कोतवाल को संबोधित पत्रक को सौंपते हुये मोर्चा के पदाधिकारियों का स्पष्ट रूप से कहना था कि सभी चौराहों पर लगे सीसी टीवी कैमरा दुरुस्त हो और उसके ज़रिये नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हो। नगर से बस स्टैण्ड हटाकर शहर का विस्तार किया जाय।सड़क पर खड़ी बेतरतीब गाड़ियों और वनवे का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय।चौराहों से अघोषित ऑटो स्टैंड हटाया जाय। स्कूली बसें बड़ी के बजाय छोटी चलायी जाय और स्कूल छूटने की टाइमिंग भी अलग-अलग हो। पत्रक सौपने वालों में मोर्चा प्रमुख श्री कुशवाहा के आलावा आकिल जौनपुरी, अरुण यादव सभासद,महेश सेठ नगर अध्यक्ष, सतवंत सिंह आदि रहे।
No comments:
Post a Comment