Tuesday, 30 August 2016

जौनपुर की अनवर जहाँ को शिक्षक दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार। ज़िले का नाम किया रौशन।

जौनपुर। नगर के मोहल्ला रिज़वी खान, अटाला मस्जिद के पीछे की निवासी तथा आजमगढ़ राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत अनवर जहां को अध्यापन में उत्कृष्ट कार्य के लिए देश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उत्तर प्रदेश से कुल 9 शिक्षकों को यह सम्मान मिला है।अनवर जहाँ राजकीय सेवा में सन् 1984 में लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित हुयी। इसके बाद स्नातक वेतन क्रम में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज जौनपुर में कार्यभार ग्रहण किया।वह 1995 में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज आजमगढ़ में स्थानांतरित हुई, तब से अब तक वहां शिक्षा विभाग की सेवा कर रही हैं। इस ख़बर को सुनते ही उनके परिजनों, जनपद वासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। सामाजिक कार्यकर्त्ता तनवीर अब्बास शास्त्री ने अपनी ऑन्टी (मौसी) को इस उपलब्धि के लिये जनपद वासियों की तरफ से बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment