Sunday, 11 September 2016

चकबंदी कर्मचारी संघ के प्रांतीय चुनाव में सुरेन्द्र शुक्ल अध्यक्ष, सलभ श्रीवास्तव महासचिव निर्वाचित।

लखनऊ। चकबंदी कर्मचारी संघ (मिनिस्टीरियल) के प्रांतीय अधिवेशन/चुनाव में सुरेन्द्र शुक्ल अध्यक्ष तथा सलभ श्रीवास्तव महामंत्री निर्वाचित घोषित किये गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के लगभग हर जनपद से प्रतिनिधियों ने महाराजा अग्रसेन इण्टर कॉलेज मोतीनगर निकट चारबाग़ के सभागार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सैकड़ों की संख्या में आये संघ के सदस्यों में उत्साह था उमंग थी कि वर्षो से निष्क्रिय संग़ठन का पुनर्गठन हो रहा है। तथा अब पूर्व की भांति प्रांतीय पदाधिकारी मनमानी नहीं कर सकेंगे और न ही संगठन को निजी जागीर समझेंगे। सुरेन्द्र शुक्ल उन्नाव से तथा सलभ बाराबंकी में कार्यरत हैं। अधिवेशन में उपस्थित कर्मियों ने चुने हुये पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लाद दिया और जय जयकार के नारों से सभागार गूँज उठा। सुरेन्द्र शुक्ल और सलभ ने सयुंक्त रूप से सदन से वादा किया कि वेतन विसंगत, लिपिकीय ढांचे का पुनर्गठन सहित समस्त समस्याओं के लिए संघर्ष होगा। और हल किया जायेगा।नेता द्वय ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया और सदन का विश्वास बनाय रखने का वादा किया।

No comments:

Post a Comment