अभी पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बसपा में वापसी की ख़बर को अभी एक पखवारा भी नहीं बीता था की आज चौकाने वाली ख़बर आयी। देखते-देखते सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हुई कि ज़ोनल कोऑर्डिनेटर बसपा राजकुमार कुरील ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पूर्व सांसद धनजंय सिंह को बसपा में नहीं लिया गया है और न ही वो किसी विधानसभा हल्के से उम्मीदवार हैं।विधान सभा का टिकट प्रत्याशियों का बरक़रार रहेगा। ज़िले के लोगों ने इस खबर की पुष्टि के लिए एक दूसरे को फोन करना शुरू किया। बेशक समर्थकों में मायूसी और गुस्सा दोनों है। और ये मौजूदा राजनीति की बड़ी और हैरतअंगेज़ खबर भी। लोग इस खबर की सच्चाई और इसके पीछे के सच को लेकर काफी पशोपेश में रहे। वैसे पूरा सच और खबर अगर सच है तो इस खबर के पीछे का सच और राजनैतिक फायदे नुक़सान और बदलते समीकरण को लेकर भी चर्चा आम है। बहरहाल ये तो आने वाला समय ही बताएगा पर सियासत में न कुछ असंभव है और न आख़री। ज़िले का सियासी पारा तो गरम है ही। दरअसल खबर धनजंय सिंह से सम्बंधित जो है।
No comments:
Post a Comment