Tuesday, 5 July 2016

तहसील दिवस पर चकबंदी अधिकारी रहे सामूहिक अवकाश पर। बांधी काली पट्टी।

जौनपुर। अपनी मांगों के समर्थन में प्रादेशिक चकबंदी अधिकारी संघ के आवाहन पर जनपद शाखा के चकबंदी अधिकारी आज तहसील दिवस पर सामूहिक अवकाश पर रहे। उक्त आशय की जानकारी देते हुये हमको संघ के ज़िला महासचिव डॉ ब्रजेश पाठक ने बताया की सहायक चकबंदी अधिकारी का ग्रेड 4800- करने तथा उन्हें दिनाक 30-6-16 तक राजपत्रित अधिकारी का दर्जा न देने के कारण हम पहली जुलाई से काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। तहसील दिवसों पर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा डी ऍम के माध्यम से पत्रक मुख्यमंत्री को सौपेंगे। डॉ पाठक ने उत्तर प्रदेश शासन से मांगे पूरी करने की अपील की है। और विश्वाश जताया की शासन जल्द ही हमारी मांगों को पूरा करेगा। इस अवसर पर चकबंदी अधिकारी कामता प्रसाद, सहायक चकबंदी अधिकारी धर्मदेव सिंह यादव,राम तिलक वर्मा आदि मौजूद रहे।

1 comment:

  1. लगे रहो, शायद कोई सुन ले

    ReplyDelete