जौनपुर संघर्ष मोर्चा के प्रमुख,सक्रिय सामाजिक कार्यकर्त्ता और जन समस्याओं के लिए सदैव संघर्षरत सुभाष कुशवाहा का कल रात लगभग 10 बजे मोहल्ला रुहट्टा में एक्सीडेंट हो गया। ये दुर्घटना तब हुये जब वो एक तेरही कार्यक्रम से बाइक द्वारा वापस अपने घर जा रहे थे। उनके बाएं हाथ की कलाई में फ्रेक्चर और बाक़ी जिस्म में भी चोट आयी हैं। फ़ौरन उनके मित्र और स्थानीय नागरिक एक निजी अस्पताल में ले गए। जैसे ही लोगों को पता लगा देखते-देखते लोगों का ताँता लग गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्वांचल विश्विधालय के डॉ अमित वत्स, कर्मचारी नेता तनवीर अब्बास शास्त्री, भाजपा नेता विमल सिंह, अधिवक्ता शैलेन्द्र विक्रम सिंह,अजय सिंह, लोकेश कुमार, सतवंत सिंह,अतुल सिंह आदि रहे।
No comments:
Post a Comment