पूरे भारत में डॉ ज़ाकिर नाइक के ख़िलाफ़ विरोध/प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज शिया नेशनल फ्रंट के बैनर तले मौलाना याशूब अब्बास के नेतृत्व में लखनऊ में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। हज़रत गंज स्थित शाही मस्जिद के बाहर बड़ी तादाद में शिया मुसलमान इकट्ठा हुये और ज़ाकिर नाइक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आतंकवाद मुर्दाबाद, नायक नहीं खलनायक है,ज़ाकिर नाइक को फाँसी दो, आतंकवाद बंद करो के गगन भेदी नारों के बीच ज़ाकिर नाइक का पुतला भी फूँका। फ्रंट के महासचिव मौलाना याशूब अब्बास ने इस अवसर पर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पाबन्दी लगाने की मांग किया।साथ ही उनका कहना था की ये शांति के नाम पर आतंकवाद का सन्देश फैला रहा है। प्रदर्शनकारियों ने नाइक की सी बी आई जाँच की मांग किया। अंत में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को संबोधित पत्रक ज़िला प्रशासन को सौंपा।
No comments:
Post a Comment