अभी तक तो ऐसा लग रहा था कि सिर्फ भाजपा और अमित शाह ही यूपी चुनाव की तैयारी बाक़ायदा कर रहे हैं । बड़ी-बड़ी रैलियां अपना दल, भासपा से गठबंधन। पर प्रशांत किशोर ने अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हुये ज़बरदस्त आग़ाज़ किया है। पिछले काफी अरसे से यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष चाहे वो निर्मल खत्री हों या रीता बहुगुणा जोशी, उनकी पहचान सिर्फ अपने चुनावी हलके तक थी। कोई प्रादेशिक पहचान न आकर्षण। पर राजबब्बर ऐसा व्यक्तित्व है जो न किसी पहचान के मोहताज और न ही आकर्षण की कोई कमी बल्कि निश्चित रूप से ये कांग्रेस के चुनावी क़ाफ़िले को नई रूह बख्शेंगे। कुशल वक्ता, परिपक्व राजनितिक इतना ही नही ख़तरे की घंटी तो सपा के लिए है। राजबब्बर मुसलमान मतों को अपने पक्ष में बख़ूबी कर सकते हैं। मुफीद-ए-आम डिग्री कॉलेज आगरा के अध्यक्ष रहे राजबब्बर के पास अभिनेता की पहचान के साथ लंबा राजनितिक तजुर्बा भी है। वी पी सिंह के जनमोर्चा से लेकर तीन बार का लोकसभा चुनाव जीतना और शिकोहाबाद का चुनाव जीतना भी जुड़ा है। मुस्लिम मतदाताओं से जितना बेहतर कनेक्टिविटी राजब्बर कर लेंगे दूसरा कोई नहीं। कुल मिलाकर यूपी चुनाव इसक़दर दिलचस्प होगा की कुछ भी भविष्यवाणी करना आसान नहीं होगा। कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष ऐसा बनाया है जो कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेगा और रैलियों में भीड़ भी।
No comments:
Post a Comment