Monday 20 February 2017

चुनाव 2017 पोलिंग पार्टियों के स्टेशनरी पैकेट युद्ध स्तर पर हो रहे तैयार।

जौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में जौनपुर की 9 विधानसभा की सभी पोलिंग पार्टियों को दिए जाने वाले स्टेशनरी पैकेट को तैयार करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हमसे बात करते हुये चकबंदी कर्ता संघ के ज़िला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया की सहायक स्टेशनरी  प्रभारी रामकुमार गुप्ता(चकबंदी अधिकारी) के कुशल निर्देशन में विभाग के दर्जनों अधिकारी/कर्मचारी कड़ी मेहनत करके पूरी लगन के साथ पैकेट को तैयार कर रहे हैं। हमारे संवाददाता जब नवनिर्मित निर्वाचन कार्यालय पहुंचे तो पूरी टीम को कार्य सम्पादित करते हुये पाया। इस कार्य को ससमय सम्पन्न कराने में सहायक चकबंदी अधिकारी राजनाथ यादव, प्रताप बहादुर, विजय शंकर श्रीवास्तव, चकबंदी कर्ता प्रकाशचंद आदि सक्रिय हैं।

Wednesday 15 February 2017

पूर्वांचल की राजनीति का युवा चेहरा अब्बास अंसारी के बढ़ते क़दम।

मऊ जनपद के घोसी विधानसभा से बसपा के उम्मीदवार अब्बास अंसारी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। राजनीति और समाज सेवा पुश्तों से उनके ख़ून में शामिल है। जी हाँ मऊ के चर्चित विधायक मुख़्तार अंसारी के बेटे और पूर्व सांसद अफ़ज़ाल अंसारी के भतीजे अब्बास अंसारी ने ख़ानदानी परम्परा को आगे बढ़ाते हुये, समाजसेवा के मज़बूत इरादे के साथ सियासत की दुनिया में बाक़ायदा क़दम रखते हुये अपने 25 वें जनम दिन के दूसरे दिन घोसी विधान सभा से परचा दाख़िल किया। यूं तो राष्ट्रीय चैंपियन रहते हुये मुल्क को गोल्ड मेडल दिलाने वाले अब्बास अंसारी के हौसले बुलंद हैं और अभी भी देश के लिए और मैडल लाने की ख़्वाहिश भी है। पर सियासत की दुनिया में भी उनकी कम वक़्त जो साख, पहचान और लोकप्रियता है वो उनके सुनहरे भविष्य का साफ संकेत है। पूरे पूर्वांचल में आजमगढ़, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, मऊ सहित कई ज़िलों के प्रत्याशी, कार्यकर्त्ता और पार्टी के लोगों की लगातार और पुरज़ोर ख़्वाहिश है कि अगर अब्बास की एक मीटिंग हमारे विधानसभा हल्के में हो जाये तो मंज़र बदल जायेगा और हमारी जीत आसान हो जाय। और निश्चित रूप से इस चुनाव में अब्बास अंसारी ऐसे युवा नेता के रूप में ज़रूर स्थापित होंगे जो लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करेगा। युवाओं के चहेते अब्बास से हर कोई मिलना चाहता है, उनसे जुड़ना चाहता है। ये तो महज़ ज़बरदस्त आग़ाज़ है। अंसारी परिवार के इस युवा से लोगों की बड़ी उम्मीदें वाबस्ता हैं। जिसे आने वाले वक़्त में अब्बास को पूरा भी करना होगा।