Thursday 28 April 2016

लखनऊ। हज़रतगंज के मोतीमहल रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, लाखों का नुक़सान।

लखनऊ के ह्रदय सबसे पाश इलाके हज़रत गंज के मोतीमहल रेस्टोरेंट में लगी भयंकर आग से लाखों के नुक़सान का अनुमान है।आग की लपटें इतनी अधिक थीं कि उन्होंने आस-पास की दुकानों को भी भारी नुक़सान पहुँचाया है। तस्वीर ख़ुद ही सबकुछ बयाँ कर रही है। अभी तक कारण का पता नहीं लग पाया है।

Thursday 21 April 2016

ज्ञान कुमार हर साल करते हैं मौला अली की महफ़िल का आयोजन।

जौनपुर। पिछले कई वर्षों से मौला अली की यौमे विलादत(जन्म दिन) की पूर्व संध्या यानी 12 रजब की शाम ज्ञान कुमार जी शाह के पंजे स्थित मौला अली के रौज़े पर भव्य महफ़िल का आयोजन करते हैं। इस मौके पर शहर भर के शायर कलाम पेश करते हैं और मौलाना हज़रत अली के जीवन पर प्रकाश डालते हैं। इस अवसर मर्द ही नहीं औरतें बच्चे भी मौजूद होते हैं। और हर आने वाले को तबर्रुक(प्रसाद) ठंडा पानी, शरबत, नज़र का सामान ज्ञान जी बड़े ख़ुलूस से देते हैं। मर्दों को गमछा औरतो को रिदा का भी वितरण होता है। इतना ही नहीं आने वालों के लिए वाहन की भी व्यवस्था होती है। पंजाब नेशनल बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत ज्ञान जी कर्बला की ज़्यारत भी कर चुके हैं और हर रोज़ बा वज़ू नहजुल बलाग़ा भी पढ़ते हैं। इसके ख़ुत्बे उन्हें ज़बानी याद हैं। आक़ा हुसैन के अज़ादार ज्ञान जी बड़े ख़ुलूस से दो महीना 8 दिन काले कपडे में आक़ा हुसैन की अज़ा करते हैं ज़ार क़तार रोते हैं। आक़ा के ऐसे चाहने वाले को हमारा लाखों सलाम।

Sunday 10 April 2016

पूरे उत्तर भारत में भूकम्प के झटके महसूस किये गए।

राजधानी दिल्ली, एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के हलके झटके महसूस किये गये। 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके कुछ सेकण्ड्स तक रुक-रुक कर आये। जिसका केंद्र हिन्दुकुश पर्वत श्रृंखला रही। काबुल लाहौर और कश्मीर सहित कजाकिस्तान में भी झटके महसूस किये गए। लोग घरों से बाहर निकल आये। कुछ देर के लिए राजधानी में मेट्रो भी रोक दी गयी।

Friday 8 April 2016

मिशन 2017 का ज़बरदस्त आग़ाज़, केशव मौर्य बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष।

भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी का ज़बरदस्त आग़ाज़ करते हुये फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। कौशाम्बी के एक गांव के रहने वाले केशव मौर्य पहले 2012 में विधायक बने फिर मोदी लहर में फूलपुर संसदीय हलके से रिकॉर्ड मतों से जीत कर सांसद बने। भाजपा का ये फैसला 2017 के विधानसभा चुनाव में बड़ा ही फायदेमंद साबित होगा। श्री मौर्य बड़े ही ऊर्जावान, परिश्रमी और व्यवहारकुशल हैं। बेशक ये संगठन में नई जान फूकेंगे जिसकी भाजपा को ज़रुरत थी। साथ ही कोइरी समाज को बड़े पैमाने पर बीजेपी से जोड़ने का कार्य करेंगे। इतना ही नहीं गैर यादव बैकवर्ड को भी जोड़ने की कला इनमे है। कुल मिलकर इतना तो तय है की ये ख़बर सपा-बसपा की नींद उड़ाने को काफी है साथ ही अमित शाह यूपी चुनाव को लेकर कितने गंभीर ये भी दर्शाता है।

Thursday 7 April 2016

नीतीश के बिहार में शराब बंद और अखिलेश के उत्तर प्रदेश में कब?

सदियों से समाज को गर्त में ले जाने घर परिवार को उजाड़ने और तमाम तरह की बुराइयों की प्रमुख वजह शराब है।पर सरकार और नेता के अंदर इसको प्रतिबंधित करने की इच्छा शक्ति नहीं रही क्योंकि आबकारी विभाग इससे बड़े पैमाने पर राजस्व की प्राप्ति करती है जो सरकार चलाने में सहायक है और बड़े पैमाने पर शासन-सत्ता से जुड़े लोगों का ख़ुद शराबी होना है। पर क्या राजस्व प्राप्ति और ख़ुद की बुराई के लिए इस बुराई को बनाये रखना कहाँ का न्याय जो बेशक समाज की बुराइयों की वजह है। देश -समाज बचाना अहम् है या राजस्व? बहरहाल नीतीश कुमार ने इच्छा शक्ति दिखाई चुनावी वादा पूरा किया और साहसिक क़दम उठाया है। बिहार अब गुजरात सहित उन 4 राज्यों में शामिल है जहाँ शराब पर प्रतिबन्ध है तो अखिलेश के यूपी में कब होगा ऐसा क्या उनमे है इच्छा शक्ति देश-समाज बचाने की। शराब बंद करने की?

Saturday 2 April 2016

भाजपा सांसद की गिरफ़्तारी की मांग कांग्रेसियों का कोतवाली पर धरना/प्रदर्शन।

जौनपुर। स्थानीय सांसद के पी सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े कांग्रेसियों ने कोतवाली के मुख्यद्वार पर धरना/प्रदर्शन जारी है। सदर विधायक नदीम जावेद के नेतृत्व में चल रहे इस धरने में शामिल कांग्रेसियों का कहना है की नगर की विद्युत् व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अपने अथक प्रयास से नगर के सिपाह मोहल्ले में 5 करोड़ 89 लाख की लागत से खुल रहे उपकेन्द्र का शिलान्यास आज भाजपा सांसद ने करना चाहा जिसका विरोध करने पर लड़ाई झगडे धक्का मुक्की में कांग्रेसियों को चोट आयी ऐसे में सांसद और बीजेपी के अन्य पदाधिकारियों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हो वरना हम कोतवाली के मुख्य द्वार को जाम किये रहेंगे। ख़बर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था। ज़िला प्रशासन के आला हाकिम पहुँच नहीं सके थे।