Friday, 22 January 2016

मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर की हालत नाज़ुक ।

ख़तीबे-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर की हालत नाज़ुक बनी हुइ है।लखनऊ के कपूरथला महानगर स्थित  मिडलैंड हॉस्पिटल में किडनी ख़राब होने की वजह से आज शाम 7 बजे से डियालिसिस पर रखा गया है। हमसे मोबाइल पर  मिडलैंड के चिकित्सक डॉ नाज़िर अब्बास ने बात करते हुये बताया की मौलाना की हालत नाज़ुक होने के कारण डियालिसिस पर रखा गया है जो रात दस बजे तक चलेगी। हॉस्पिटल में मौजूद मौलाना याशूब अब्बास ने लोगों से दुआ की अपील किया है। उल्लेखनीय है की मौलाना मिर्ज़ा अतहर की खिताबत के क़ायल पूरी दुनिया में हैं और सब की दुआ है की मालिक उन्हें शिफ़ा दे सेहतियाब करे।

2 comments:

  1. Is it latest news? Cz a week before he recovered and was all fine

    ReplyDelete