Wednesday 13 January 2016

सातवां वेतन आयोग। राज्य कर्मचारी महासंघ ने आंदोलन का बिगुल फूंका।

जौनपुर। केंद्र और प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति और सातवें वेतन आयोग के लिए जो रवैया है उसे लेकर राज्य कर्मियों में रोष व्याप्त है और ये गुस्सा अब आंदोलन में तब्दील होगा। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के विरुद्ध प्रेषित रिपोर्ट और अन्य 32 सूत्री मांगों को पूरा कराने हेतु 19से 21 जनवरी तक जी पी ओ लखनऊ पर होने वाले विशाल धरने को सफल बनाने हेतु बैठक संपन्न हुइ। सिंचाई विभाग के शिव मंदिर पर 13-1-16 को प्रदीप कुमार सिंह बब्बू की अध्यक्षता और संजय चौधरी के संचालन में चली इस बैठक में राज्य कर्मचारी महासंघ के विभिन्न घटक संग़ठन मिनिस्टीरियल एसोसिएशन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ऐरिगशन मिनीस्टीरियल सहित अन्य संग़ठन के पदाधिकारियों ने और सक्रिय सदस्यों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इंक़लाब ज़िंदाबाद, कर्मचारी एकता ज़िंदाबाद के गगन भेदी नारों के बीच इस बैठक को प्रांतीय पदाधिकारियों अजय कुमार सिंह, प्रभुदयाल,प्रमोद कुमार पाठक सहित ज़िले के नेतागण अशोक यादव,विजय कुमार मौर्या,अशोक सिंह,अच्छेलाल पाल आदि ने संबोधित किया। बैठक में सभी वक्ताओं का एक स्वर से कहना था की अब वक़्त आर-पार की लड़ाई का है और कर्मचारी लामबंद होकर अपनी ताक़त दिखायेगा और जैसा कर्मचारी चाहेंगे वैसा आयोग की रिपोर्ट लागू करना होगा। कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए हम किसी हद तक जा सकते हैं। बैठक में सर्वसम्मत से तय हुआ की जनपद जौनपुर से इस प्रदेश व्यापी धरने में ऐतिहासिक भागीदारी की जायेगी।बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में शिव कुमार,अखिलेश उपाध्याय, हीरालाल भारती,राम अजोर नागर,अशोक गौतम,राम आसरे यादव, मेराजुद्दीन खान आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment