Friday 15 January 2016

बॉलीवुड में जौनपुर की शान मशहूर चरित्र अभिनेता राजेश विवेक नहीं रहे।

 नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से शिक्षा प्राप्त मशहूर थियेटर एक्टर फिल्मो में अपने  हर किरदार को अपने अभिनय से जान फूंकने वाले  ज़बरदस्त और और प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता राजेश विवेक का 14 जनवरी को ह्रदय गति रुकने से हैदराबाद में शूटिंग के दौरान मौत हो गयी।अपने दौर के बेहद लोकप्रिय टी वी सीरियल महाभारत में वेद व्यास का अभिनय कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। और फिर इन्होंने ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जौनपुर मुख्यालय से सुल्तानपुर रोड पर कोई लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर बक्शा ब्लॉक के सवंसा ग्राम के मूल निवासी राजेश का जन्म 31 जनवरी 1949 को हुआ था।स्वर्गीय राज बहादुर उपाध्याय और प्रेम कुमारी उपाध्याय के इस पुत्र ने अपने माँ बाप ही नहीं बल्कि अपने वतन का नाम भी रौशन किया। जौनपुर के तिलकधारी महाविधालय से प्राचीन इतिहास में परस्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले राजेश का नगर के जहांगीराबाद में निवास था।लगान, स्वदेश, जोशीले, वीराना, त्रिदेव,बन्टी बबली,मुझसे शादी करोगे सहित कई फिल्मो में यादगार अभिनय किया।सन1977 से 2016 तक अभिनय की दुनिया में सक्रिय रहे राजेश ने भारत एक खोज टी वी सीरियल तथा श्याम बेनेगल की जूनून में भी उल्लेखनीय अभिनय किया। कुल मिलाकर जौनपुर के इस सपूत ने थियेटर टीवी सीरियल और फिल्मो में बेहतरीन अदाकारी की।

No comments:

Post a Comment