Monday 18 January 2016

जमदहाँ में ज़रूरतमंदों में रज़ाई वितरण कैम्प का सफल आयोजन।

जौनपुर।पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ ए.यू.आज़मी के पुत्र जौनपुर के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हरदिल अज़ीज़ कमाल आज़मी की रगों में जनसेवा कूट-कूट कर भरी है।तभी तो कभी रज़ाई वितरण तो कभी कम्बल वितरण सहित असहायों की मदद का कोई मौक़ा नहीं चूकते। गरीबों की मदद इनकी फितरत और आदत है। इतना ही नहीं अपने साथियों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करते रहते हैं।इसी क्रम में जनपद मुख्यालय से कोई 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शाहगंज तहसील के गांव जमदहाँ में हाजी ज़हीर अहमद मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में उर्दू प्राथमिक विद्यालय में शरद ऋतु में गरीबों के लिये रज़ाई वितरण कैंप का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये आवाहन किया कि गांव के जो लोग भी सक्षम हैं उन्हें आगे आकर गांव और देश के स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मामलात में निस्वार्थ कार्य करना चाहिये। वितरण कैंप में गांव के 300 ज़रूरतमंदों को रज़ाई वितरित किया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कहा की अगर ऐसे ही जज़्बे से लोग काम करें तो ये देशहित में होगा। मौजूद लोगों से मुखातिब कमाल अज़ीज़ आज़मी का कहना था की यह कार्य किसी पर एहसान नहीं बल्कि महज़ इंसानी फ़रीज़ा है। जिसका अज्र अल्लाह हमें देगा। उनका कहना था की मालिक ने हमें एक दूसरे की मदद के लिए ही भेजा है।कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में सरदार हुसैन बबलू, हाजी अली हैदर,नसरुद्दीन,मोहम्मद हारून, कमाल अहमद,शमीम अहमद,मोहम्मद आरिफ,डॉ शौकत, मोहम्मद शाहिद,मोईन अहमद, फ़िरतु राम बिंद चंद्रशेखर यादव,मो तय्यब आदि रहे।

No comments:

Post a Comment