Tuesday 19 January 2016

बारिश ने मौसम का मिजाज़ बदला। डी एम ने 1 से 5 तक के स्कूल 21 तक के लिये किये बंद।

जौनपुर। जनवरी के आधे महीने तक ऐसा लगता था कि शायद ठण्ड इस बार रूठी हुइ है। पर मंगलवार की भोर से ही मौसम ने ऐसी करवट लिया कि शाम होते-होते चारों तरफ बारिश -ठंडक शीत- लहर ने पूरी तरह क़ब्ज़ा कर लिया था। जी हाँ सुबह से शाम तक कभी धीरे तो कभी तेज़ बारिश ने मौसम का रूख़ बदल कर रख दिया। फिर तो अलाव,रज़ाई, गर्म कपड़े, के अलावा लोगों को कुछ नहीं सूझा। जैसे-तैसे अपने काम निबटा कर लोगों ने घर का रूख़ किया। ठण्ड का असर मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस, कचहरी,दफ्तरों और स्कूलों पर भी साफ दिखा।इस बारिश ने निराश किसानों और गर्म कपड़ों के कारोबारियों में जैसे उम्मीद का दिया रौशन कर दिया। शीतलहर/ठण्ड को देखते हुये जिलाधिकारी जौनपुर भानु चंद गोस्वामी ने 1 से 5 तक के सभी बोर्ड के स्कूल 21 जनवरी तक बंद करने के निर्देश जारी किये हैं। साथ ही 6 से 8 तक के स्कूल 10 बजे से खोलने के निर्देश जारी किये हैं।

No comments:

Post a Comment