Thursday 28 January 2016

भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ माध्यमिक शिक्षक संघ के विशाल धरना/प्रदर्शन का दूसरा दिन।

जौनपुर।जिला विद्यालय निरीक्षक की कार्यशैली और कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ माध्यमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का बिगुल पहले ही फूँक दिया है। 28 जनवरी को आज लगातार दूसरे दिन विशाल धरना/प्रदर्शन किया। भारी संख्या में उपस्थित शिक्षकों के गगन भेदी नारों इंक़लाब ज़िंदाबाद, शिक्षक एकता ज़िंदाबाद के बीच चली इस कामयाब धरना सभा को संबोधित करते हुये संगठन के प्रांतीय मंत्री रमेश सिंह का कहना था की डी आई ओ एस मुख्यमंत्री के निर्देशों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। उनका कहना था की अधिकारी का कार्यालय से पलायन हमारी समस्याओं के निस्तारण के प्रति उदासीनता और शासन के निर्देशो का जानबूझ कर अनदेखा करना है जो संघ किसी हाल में चलने नहीं देगा। मंडल मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव का कहना था कि कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को इनकी ग़ैर हाज़िरी से बढ़ावा मिलता है। पूर्व ज़िला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह का कहना था कि अब समय आर-पार की लड़ाई का है यदि कल तक डी आई ओ एस उपस्थित नहीं होते तो संग़ठन तालाबंदी के लिये कटिबद्ध है। ज़िला अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह का कहना था कि जबतक अधिकारी की कार्यशैली में सुधार नहीं होता और कार्यालय में भ्रष्टाचार ख़त्म नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। संचालन जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने किया। धरना सभा में प्रेम बहादुर सिंह, अतुल सिंह, विजय बहादुर यादव,राणा प्रताप सिंह, जय प्रकाश सिंह,विनय ओझा, बी पी जान,जय किशुन यादव,मो आज़म खान, दिलीप सिंह,सतीश सिंह,गजाधर राय, राजकुमार सिंह,विजेंद्र सिंह,समर बहादुर आदि ने संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment