Thursday 14 January 2016

महज़ सातवें वेतन आयोग की नहीं बल्कि आत्म सम्मान की लड़ाई। महासंघ ने चलाया जनजागरण अभियान।

जौनपुर। सातवें वेतन आयोग द्वारा प्रेषित कर्मचारी विरोधी रिपोर्ट के विरोध में कर्मचारी लामबंद होने लगे हैं ।संघर्ष और आर-पार की लड़ाई के मूड में कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित जी0 पी0 ओ0 पार्क लखनऊ में आयोजित 19 से 21 जनवरी तक के धरने में ऐतिहासिक भागीधारी करने हेतु विधिवत मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर लोक निर्माण,सिंचाई, स्वास्थ्य,विकास भवन,कोषागार, उद्यान, कृषि विभाग के दफ्तरों में जाकर बाक़ायदा जनजागरण अभियान के तहत एक-एक कर्मचारी से संपर्क कर कहा की ये महज़ वेतन आयोग की नहीं बल्कि आत्मसम्मान की लड़ाई है ऐसे में भारी संख्या में लखनऊ धरने में पहुँच कर आत्म सम्मान और हक़ की लड़ाई तेज़ करना है। दफ्तर-दफ्तर चले इस सफल जनजागरण अभियान का नेतृत्व प्रदीप कुमार सिंह बब्बू अध्यक्ष, संजय चौधरी महामंत्री राज्य कर्मचारी महासंघ,अशोक सिंह अध्यक्ष,अजय सिंह महामंत्री मिनीस्टीरियल फेडरेशन,रामआसरे मौर्या अध्यक्ष, शिव कुमार यादव महामंत्री चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ,अच्छेलाल पाल अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार यादव महामंत्री लो0 नि0 वि0,अजय कुमार सिंह अध्यक्ष,संजय यादव महामंत्री,स्वास्थ्य विविभाग,अशोक कुमार यादव अध्यक्ष,अखिलेश उपाघ्याय महामन्त्री सिंचाई,अशोक कुमार सिंह अध्यक्ष, अमित कुमार मिश्र महामंत्री कृषि, कर रहे थे। जुलूस में शामिल अन्य प्रमुख लोगों में प्रभु दयाल,अरविन्द यादव,प्रमोद पाठक,विनोद यादव,सुनील सिंह, उदय राज पाल,महेंद्र प्रताप यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, विनोद दूबे, मेराजुद्दीन ख़ान,शैलेन्द्र तिवारी,अरुण कुमार सिंह, नजमुल हसन रिज़वी,राजेश कुमार सिंह,रामकेश यादव,संजय कुमार श्रीवास्तव, रूपेंद्र कुमार अस्थाना आदि रहे।

No comments:

Post a Comment