Tuesday 19 January 2016

ख़राब मौसम में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का राजधानी में शानदार धरना/प्रदर्शन।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के लगभग सभी ज़िलों में सुबह से ही लगातार कभी धीरे तो कभी तेज़ बारिश होती रही इसके बावजूद उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आवाहन पर दिनांक 19, 20 एवं 21 जनवरी को जी0पी0ओ0 पार्क लखनऊ में आयोजित धरने में भाग लेने पूरे प्रदेश के कोने-कोने से ट्रेन- बस और अन्य माध्यमों से कर्मचारियों के जत्थे सुबह से लेकर दोपहर बाद तक कर्मचारी एकता ज़िंदाबाद- राज्यकर्मचारी महासंघ ज़िंदाबाद,इंक़लाब ज़िंदाबाद के नारे लगाते अपने जनपदों के बैनर लिए इस विशाल धरने में शामिल होने पहुँचते रहे। तीन दिवसीय धरने के पहले दिन कर्मचारियों के इस विशाल हूजूम से मुख़ातिब अध्यक्ष अजय सिंह और महामंत्री बजरंग बली यादव का सयुंक्त रूप से कहना था की यह धरना सातवें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन 26000/  प्रतिमाह दिए जाने सहित 32 सूत्रीय मांगों को पूरा कराना है।उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा की यदि केंद्र और राज्य सरकार ने कर्मचारियों की मांग को अनदेखा करने का काम किया तो प्रदेश का कर्मचारी इंक़लाबी व् ऐतिहासिक आंदोलन प्रारम्भ करेगा जिसकी यह शुरवात है। उनका कहना था की आज के इस धरने के माध्यम से हम केंद्र के कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करते हैं। धरने को प्रदेश के अन्य कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया। जनपद जौनपुर से गए सैकड़ों कर्मचारियों का नेतृत्व अशोक सिंह, अजय सिंह, संजय चौधरी कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment