Sunday 4 September 2016

पूर्व सांसद धनंजय सिंह फिर से बसपा में, बदलेंगे समीकरण और राजनैतिक हालात ।

राजनीति के मंझे हुये और चतुर खिलाड़ी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सही समय पर बसपा में एन्ट्री मारी है। सियासत में अवसर बहुत अहम् होता है। आप सही अवसर पर सही क़दम उठायें तो आप कामयाब होंगे। आज जब सपा और भाजपा दोनों सरकारों के ख़िलाफ़ माहौल है और प्रदेश का दलित यादव के अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग बसपा की तरफ देख रहा है। मायावती की रैलियों में अपार जनसमूह उमड़ रहा है। मुसलमानो की ख़ामोशी भी बसपा के पक्ष में जाने के संकेत साफ होते जा रहे हैं। बसपा दिन ब दिन बहुमत की सरकार बनाने की दिशा में एक क़दम हर रोज़ बढ़ा रही है। साथ ही ठाकुर समाज के सारे छोटे बड़े नेता हर पार्टी के या तो भाजपा में जा चुके या चले जायेंगे। ऐसे समय में धनंजय सिंह की बसपा में वापसी के मायने हैं। पार्टी के प्रमुख स्वर्ण चेहरा होंगे। ज़िले स्तर से लेकर ऊपर तक पार्टी में पकड़ होगी। यानि सही समय पर सही फैसला। ज़ाहिर सी बात है ज़िले के समीकरण हर सीट पर बदलेंगे और प्रत्याशियों में भी फेर बदल हो सकता है।

No comments:

Post a Comment