Wednesday 7 September 2016

तो मुख़्तार अंसारी जौनपुर में संभालेंगे सपा की कमान, मचेगा राजनैतिक घमासान।

जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव क़रीब आ रहा है। हर रोज़ सभी राजनैतिक दल नए-नए समीकरण अपने पक्ष में खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही दूसरे के दावँ की काट करने में भी लगे हैं। इलाहाबाद में बहुजन समाज पार्टी की रैली में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बसपा में पुनः शामिल कर जौनपुर सहित पूरे पूर्वांचल की राजनीति को साधने और बसपा के हक़ में मतों को जोड़ने की ज़बरदस्त कोशिश की है। बेशक जनपद जौनपुर की हर विधान सभा में सिर्फ ठाकुर ही नहीं अन्य मतदाताओं में उनकी पैठ है। साथ ही उनके अपने असर से बसपा फायदे में और अन्य दल नुक़सान में नज़र आने लगे। ख़ासतौर से दयाशंकर सिंह कांड के बाद अपनी ठाकुर विरोधी छवि को धनंजय सिंह के सहारे मिटाने और भाजपा को झटका देने की भी है।ये चर्चा आम है राजनितिक पंडितों में की बसपा के धनंजय दावँ की काट सपा को मुख़्तार  अंसारी में नज़र आ रही है। तभी सपा जौनपुर सदर विधान सभा से मुख़्तार अंसारी को लड़ा कर जौनपुर सहित पूर्वाञ्चल में सपा के खिसकते मुस्लिम मतदाताओं को जोड़ने और सक्रिय करने की फ़िराक़ में हैं। जौनपुर सदर विधानसभा मुस्लिम बाहुल्य है साथ ही मुख़्तार अंसारी के समर्थकों की यहाँ कमी नहीं है। पिछले कई विधानसभा, लोकसभा और नगरपालिका चुनाव में मुख़्तार जौनपुर के मुस्लिम मतदाताओं में अपनी पकड़ का एहसास करा चुके हैं। तो बेशक मुख़्तार अंसारी के आने से सिर्फ सदर विधानसभा ही नहीं जनपद की हर सीट का मंज़र बदलेगा। वहीँ जौनपुर सदर से मौजूदा प्रत्याशी जावेद सिद्दीक़ी जिन्हें शुरवात से ही राजनीति के जानकारों ने कभी परमानेंट प्रत्याशी नहीं माना दिन ब दिन प्रत्याशिता में कमज़ोर पड़ते जा रहे हैं। दरअसल ख़ुद मुख़्तार अंसारी मऊ की सीट अपने बेटे के लिए छोड़ना चाहते हैं। फिर तो उनके लिए भी जौनपुर से बेहतर सीट नहीं हो सकती है। वैसे जौनपुर के एक पत्रकार जो मुस्लिम समाज से हैं और मुलायम सिंह के परिवार के अति निकटतम लोगों में उनका शुमार है वो भी विधानसभा सदर जौनपुर से सपा प्रत्याशी हो सकते हैं इसकी चर्चा भी हर गली नुक्कड़ पर है । बताया जाता है की वो भी टिकट की दौड़ में आगे हैं। बहरहाल नतीजा चाहे जो हो। अगर ये सारी चर्चा और क़यास सही साबित हुये तो बेशक जौनपुर इस बार पूर्वांचल में राजनीति का अखाड़ा साबित होगा। अब क्या होगा क्या नहीं होगा ये तो वक़्त बताएगा पर जौनपुर इस वक़्त ज़बरदस्त चर्चा में ज़रूर है।

No comments:

Post a Comment