Sunday 3 January 2016

आजमगढ़ में मंगलवार 5 जनवरी को रिक्शा स्टैंड पर विशाल धरना/प्रदर्शन। शेख़ बाकिर की फाँसी से आक्रोश।

आतंकवाद को जड़ से मिटाने, आतंकवाद के समर्थकों हमदर्दों को नेस्तनाबूद करने और आयतुल्लाह शेख़ बाकिर की फाँसी के विरोध में आजमगढ़ में 5 जनवरी दिन मंगलवार को समय 1 बजे रिक्शा स्टैंड पर विशाल धरना/प्रदर्शन आयोजित किया गया है।ग़ौरतलब है किआतंकवाद  की समर्थक एवं पोषक सऊदी हुकूमत द्वारा सत्यवादी अहिंसावादी सऊदी अरब के नागरिक अधिकारों, मानवाधिकार की सुरक्षा और आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ने वाले मुजाहिद शेख़ बाकिर निम्र को फाँसी दिए जाने के बाद से पूरे विश्व में शिया समुदाय आक्रोशित है।इसी क्रम में रविवार को आजमगढ़ में रात्रि 8 बजे अज़खानाये अबुतालिब मोहल्ला कटरा में शिया समाज के लोगों ने आपात बैठक की। अज़ादार हुसैन चुन्ना की सदारत तथा असग़र मेहँदी नजमी के संचालन में चली इस बैठक में मंगलवार को रिक्शा स्टैंड पर ऐतिहासिक विशाल धरना/प्रदर्शन आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से आजमगढ़ के अमनपसंदों से भारी तादाद में पहुचने की अपील की है। ग्रामीण अंचलों से भी काफी संख्या में लोग पहुँचने की उम्मीद है।बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में सर्वश्री जमालभाई ज़ीशान अली, जर्रार हुसैन,एहतेशाम हुसैन, जमील हैदर,तनवीर अहमद,हाशिम, ज़फर आज़मी, वसीम माहुल आदि रहे।

No comments:

Post a Comment