Sunday 3 January 2016

शेख़ बाकिर की फाँसी का प्रकरण गरमाया।जौनपुर में सोमवार को शाही किला पर विरोध सभा।

पूरे सऊदी अरब में आतंकवाद के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत आवाज़ मानवाधिकार के रक्षक और नागरिक अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत शिया धर्मगुरु शेख़ बाकिर की फाँसी से शिया समुदाय में ज़बरदस्त रोष व्याप्त है। इसी क्रम में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। प्यारे भाई की सदारत में चली इस बैठक को संबोधित करते हुये सभी का एक स्वर से कहना था की सऊदी हुकूमत आतंकवाद की पोषक और सहयोगी है जो भी आतंकवाद का विरोध करेगा उसे ये फाँसी दे देगें। वक्ताओं का कहना था की शेख़ बाकिर की क़ुरबानी रंग लायेगी और आतंकवाद उनके समर्थक हमदर्दों का दुनिया से सफाया होगा। बैठक में उपस्थित लोगों ने सभी अंजुमनों शिया धर्मगुरुओं से तथा ज़िम्मेदार लोगों से संपर्क कर विशाल शांति मार्च/प्रदर्शन ज़िला मुख्यालय पर किया जायेगा। आहत शिया समाज ऐतिहासिक प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट करेगा। इस सिलसिले में सोमवार को एक विरोध सभा का आयोजन शाही किला गेट पर सांय 3 बजे किया गया है। जिसमे हर समाज के अमनपसंद लोगों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से मेंहदी हसन रूमी,अ रमी मिर्ज़ा,मीज़म ,कुमैल आदि लोग उपस्थित रहे। सदारत कर रहे प्यारे भाई ने सोमवार की सभा कामयाब करने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment