Sunday 27 March 2016

आज़मगढ़ को सौग़ातें और जौनपुर को बी श्रेणी का वादा भूले अखिलेश ?

आज़मगढ़ को योजनाओ की सौग़ात चीनी मिल का द्रुतगामी गति से निर्माण और जौनपुर को बी श्रेणी का दर्जा देने का वादा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भूल जाने से जौनपुरवासी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और उनकी भावनाये आहत हैं। ग़ौर तलब है कि साल 2015 में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होने आये मुख्यमंत्री अखिलेश ने जल्द ही जौनपुर को बी श्रेणी का दर्जा दिए जाने का आश्वासन दिया था। जनपद वासियों को विभिन्न नागरिक सुविधाओं में इज़ाफ़ा होने, विधुत आपूर्ति में सुधार के साथ-साथ कर्मचारियों को मकान किराये भत्ते में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जगी थी परंतु साल 2015 बीत गया और 2016 का मार्च माह भी ख़त्म होने को है परंतु आजतक जनपद को बी श्रेणी का दर्जा दिए जाने की घोषणा नहीं हो सकी और पड़ोसी जनपद आजमगढ़ पर सौगातों की बारिश होने से जनपद वासी दुःखी है पर उम्मीद अभी भी है की अखिलेश जी जौनपुर को न  ही भूलेंगे और न ही अपने किये वादे को।

No comments:

Post a Comment