Wednesday 10 February 2016

जौनपुर के दोहरे की प्लास्टिक थैली पर प्रतिबन्ध नहीं ?

जौनपुर। जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन के बाद से शासन-प्रशासन हरकत में है।जिसका असर दिखने लगा है। सब्ज़ी, फल, किराना और जनरल स्टोर के दुकानदारों ने प्लास्टिक थैली रखना छोड़ दिया है और अख़बार के डोंगे और कपडे के झोले रखना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं लोगों ने भी घर से बाहर निकलने के पहले घर से झोला, थैला लेकर चलना भी शुरू कर दिया है।पर दोहरे की प्लास्टिक थैली पर मानो प्रतिबन्ध ही न हो। आज भी धड़ल्ले से मोटी प्लास्टिक की थैली में भर कर बिना किसी ख़ौफ़ के खुलेआम इसकी बिक्री हो रही है। ये कैसा क़ानून की रोज़मर्रा के इस्तेमाल के सामान की प्लास्टिक थैली पर रोक और मीठे ज़हर दोहरे की प्लास्टिक थैली पर रोक का असर नहीं। एक ऐसा धंधा जिसका न कोई मानक न रजिस्ट्रेशन न टैक्स फिर भी ये गोरखधंधा जारी है। और अब प्लास्टिक थैली बे ख़ौफ़ इस्तेमाल को क्या कहा जाय।

No comments:

Post a Comment