Wednesday 3 February 2016

कर्मचारियों की समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण। राकेश सिंह मुख्य कोषाधिकारी जौनपुर

उत्तर प्रदेश महालेखाकार लेखा एवं हकदारी इलाहाबाद ने लगभग 3 लाख अभिदाताओं का जी पी एफ लेखा अद्यावधिक और ऑन लाइन है। कोई भी कर्मचारी अपने पासवर्ड या जन्मतिथि डालकर अपनी एजी स्लिप प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बातें बुधवार को जौनपुर कोषागार में आहरण वितरण अधिकारीयों के प्रतिनिधियों की बैठक में मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह ने बतायी। सीनियर आडिट ऑफिसर एजी ऑफिस आर पी ओझा की मौजूदगी में चली इस बैठक में महालेखाकार की ऑन लाइन सेवाओं , जी पी एफ भुगतान , रखरखाव सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा और आने वाली समस्याओं के निदान पर भी श्री सिंह ने बात की । प्रतिनिधियों से खुलकर बात करने और शंका समाधान करने को कहा। मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह का कहना था कि यदि डी डी ओ और सम्बंधित पटल सहायक प्रयास करें तो निश्चित रिटायर्ड कर्मी का जी पी एफ नब्बे प्रतिशत का भुगतान समय से हो सकता है। इस अवसर पर शैलेन्द्र यादव, तनवीर अब्बास शास्त्री, ज़ीशान आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment