Thursday 17 December 2015

प्रकृति सदैव न्याय करती है। पेंशनर्स दिवस पर बोले सी.डी.ओ.प्रकाश चंद श्रीवास्तव।

जौनपुर।पेंशनर्स से खचाखच भरे कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस समारोह के अवसर पर बोलते हुये मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने कहा की प्रकृति हमेशा न्याय करती है। वहाँ सब का लेखा जोखा है।वो क्रेडिट-डेबिट हिसाब से करती है।श्री प्रकाश का कहना था हम जो चाहते हैं ज़रूर कर लेते हैं अहम् बात ये है की हम कार्य के प्रति कितने सवेंदनशील हैं।उन्होंने पेंशनर्स की सारी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुये हर महीने के गुरुवार को विकास भवन में पेंशनर्स दिवस मनाने की बात कही।और समस्त कार्यालय अध्यक्ष से भी ऐसी अपेक्षा की। श्री श्रीवास्तव ने पेंशनर्स के मेडिकल रिम्बर्समेंट समय से निस्तारित करने की भी अधिकारीयों से अपेक्षा की।सी.डी.ओ. महोदय ने इस बात पर बल दिया की हमें हमेशा ये ध्यान रखना चाहिये की कल सभी अधिकारी-कर्मचारी को भी पेंशन लेनी है। जो दूसरों को परेशान करेगा वो खुद भी परेशां होगा। हर माह की पहली तारिख को पेंशन दिलाने और सारे मामले समय से निबटाने के लिये पेंशनर्स ने मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह की प्रशंसा की।इस अवसर पर तीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेंशनर्स को सम्मानित भी किया गया।उपस्थित समस्त पेंशनर्स प्रतिनिधियों के उठाये गए बिन्दुओ का जवाब भी दिया और भविष्य में सहयोग और कार्यवाही का भरोसा भी दिया।सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारियों के लिए मुख्य कोषाधिकारी की तरफ से जलपान का बेहतर इंतेज़ाम किया गया था। कार्यक्रम सफल था पेंशनर्स सी डी ओ तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी राकेश सिंह से शत प्रतिशत संतुष्ट दिखे।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रतिनिधि सहित कोषागार कर्मी मौजूद रहे।जिनमे प्रमुख रूप से चकबंदी कर्मी तनवीर अब्बास शास्त्री सहित कोषागार कर्मी शैलेन्द्र यादव,माता प्रसाद,दयाराम गुप्ता,मनोज,विमलेश भी उपस्थित रहे।अंत में मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव,वरिष्ठ कोषाधिकारी राकेश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


No comments:

Post a Comment