Wednesday 9 December 2015

मुक़दमे ही नहीं हरियाली और खुशहाली भी है इस कचहरी में।

जी हाँ जौनपुर कलेक्टरी कचहरी में सिर्फ मुकदमो का अम्बार नहीं बल्कि एक खूबसूरत बग़ीचा भी है। कचहरी के बीचो-बीच डी.एम. कोर्ट के पश्चिम तरफ दो हिस्सों में लगभग 10 हज़ार स्क्वायर फिट में फैले इस हरे-भरे अगस्त क्रांति उद्यान की बात ही निराली है। लंबे-लंबे दरख़्त हरी-भरी मक़मली घांस का जवाब नहीं। आप यक़ीन जानिये इस बग़ीचे में बैठने के बाद हरियाली और खुशहाली का वो एहसास होगा की सारी थकन मिट जाये। इस उद्यान की बाक़ायदा देखभाल का नतीजा है की अंदर जाने के बाद बाहर आने का मन नहीं होगा।एक खूबसूरत और हरे भरे बग़ीचे में जो भी विशेस्तायें होनी चाहियें लगभग सभी इसमें पायी जाती हैं। सुबह में यहाँ मॉर्निंग वाक करने वालों की अच्छी ख़ासी तादाद पायी जाती है। काश हर सरकारी दफ्तर सार्वजानिक स्थल स्कूल कॉलेज के आसपास ऐसे ही हरियाली हो। पेड़ लगाय जाएँ। तो पर्यावरण संतुलन की समस्या दूर हो जाय। तो कुछ पल आप इस बग़ीचे में गुज़ार कर ज़रूर सुकून का एहसास करें।

No comments:

Post a Comment